Police Arrest Armed Robbers After Encounter in Sahaswan Uttar Pradesh सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Arrest Armed Robbers After Encounter in Sahaswan Uttar Pradesh

सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Badaun News - बदायूं के सहसवान में सर्राफा व्यापारी से 7.5 लाख रुपए की लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ। पुलिस ने लूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 26 March 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। सहसवान में सर्राफा व्यापारी से हुई साढ़े सात लाख रुपए लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, वहीं एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। सभी को इलाज के लिए सहसवान सीएचसी में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटे गए अक लाख 60 हजार रुपए, दो तमंचा कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।

लूट की वारदात 24 मार्च शाम को सहसवान कोतवाली के सैफुल्लागंज में हुई थी। यहां सर्राफा व्यापारी चन्दन पुत्र विपिन कुमार महेश्वरी निवासी मोहल्ला सैफुल्लागंज, सहसवान अपनी दुकान बंद कर 10 वर्षीय बेटे के साथ स्कूटी से घर जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें रोककर तमंचे के बल पर 3.50 लाख रुपये, 20 ग्राम सोना और दो किलो चांदी कुल 7.50 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

25/26 मार्च की रात मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की बदमाशों के छिपे है। थाना सहसवान पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में घायल बदमाशों बताया कि वह संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के मेगरा गांव के रहने वाले

राहुल पुत्र लालाराम शर्मा और चरण पुत्र कल्याण सिंह है। पुलिस ने जब दोनों बदमाशों के पास से तलाशी ली तो उनके पास से सर्राफा व्यापारी से लूट गई नकदी में से एक लाख 60 हजार रुपए नगदी दो तमंचे कारतूस और बाइक बरामद की है।

पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने कासगंज में भी लूट की घटना की थी, जहां उनका एक साथी मौके पर ही गिरफ्तार हो गया था। चरण सिंह पर भी नोएडा, गाजियाबाद, कासगंज, अलीगढ़, संभल, बुलंदशहर और बदायूं में भी 17 मुकदमे दर्ज है,वहीं राहुल पर कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें बदायूं के अलावा अलीगढ़ कासगंज और बुलंदशहर में भी अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।