मुख्यमंत्री के आदेश पर छह लोगों पर मुकदमा दर्ज
Badaun News - मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस ने गांव बागरपुर की एक महिला की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। महिला ने बताया कि उसके बेटे को फर्जी मामले में फंसाया गया और बाद में उसके परिवार को धमकाया...

मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस ने गुरुवार को छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव बागरपुर की रहने वाली महिला ने पांच दिन पहले थाने आकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने बिना कार्रवाई के महिला को थाने से टरका दिया था। थाना क्षेत्र के गांव बागरपुर की रहने वाली महिला लक्ष्मी पत्नी स्व थम्मन ने बताया कि तीन अप्रैल को गांव के यादराम पुत्र जगन्नाथ ने एक फर्जी घटनाक्रम बनाकर उसके बेटे सुनील को फंसा दिया। पुलिस ने उसके बेटे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कर ली थी। हालांकि बाद में मामला साफ हो जाने के बाद सुनील को थाने से छोड़ दिया गया था। 11 अप्रैल को महिला अपने घर पर थी। तभी यादराम अपने साथियों संग लाठी-डंडे लेकर महिला के घर में घुस आया और सुनील को मारने-पीटने लगा। इसके बाद जातिसूचक गालियां देते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
महिला थाने में शिकायत करने गई थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। महिला का कहना है कि यादराम का पुत्र शिवम खुद को एनएसजी कमांडो बताकर पुलिस पर दबाव बनाता है। थाने में सुनवाई न होने पर महिला ने मुख्यमंत्री दरबार में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। मुख्यमंत्री के आदेश पर थाना पुलिस ने यादराम पुत्र जगन्नाथ, नवलदीप पुत्र सत्यवीर, माधव पुत्र प्रतापभान, प्रखर पुत्र यादराम, सत्यवीर पुत्र जगन्नाथ व प्रतापभान पुत्र मोरध्वज, निवासी ग्राम बागरपुर थाना कुंवरगांव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।