फायरिंग कर फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
Badaun News - फायरिंग कर फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार04 बीडीएन 72----उझानी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। उझानी कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर फरार हु

उझानी, संवाददाता। उझानी कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर फरार हुए हिस्ट्रीशीटर करन सिंह उर्फ करुआ को गिरफ्तार किया है।
मामला छह मार्च की है। यहां गांव के फकीराबाद के रहने वाले जीतू खेत की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान करन सिंह ने उस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की। जिससे वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद पीड़ित के भाई ने थाना उझानी में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा है जिसमें हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। फायरिंग की घटना के बाद करन सिंह उर्फ करुआ फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने रियोनईया तिराहे के पास गिरफ्तार कर कर कार्रवाई की है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया। हिस्ट्रीशीटर करन सिंह को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।