कब्जे की शिकायत पर युवक की मासूम बेटे के सामने पिटाई
Badaun News - अलापुर क्षेत्र के ककराला कस्बे में भाजपा नेता द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। पिटाई के दौरान युवक का पांच वर्षीय बेटा भी वहां मौजूद था। पीड़ित यूसुफ ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता...

अलापुर क्षेत्र के ककराला कस्बे में युवक के साथ भाजपा के एक नेता द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को तीन लोग डंडे से पीटते और मोबाइल छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं। पिटाई के वक्त पीड़ित का पांच वर्षीय मासूम डरा-सहमा पास में खड़ा दिखाई रहा है। मामले के तार जमीन पर अवैध कब्जे और निर्माण से जुड़े हैं। पीड़ित के पड़ोस में उसकी ज़मीन पड़ी है। आरोप है, जिस पर भाजपा के एक नेता कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहा है। पीड़ित यूसुफ इसका विरोध कर रहा है और थाने व पुलिस चौकी पर कई बार शिकायत भी दर्ज करा चुका है लेकिन इसके बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। आरोपी भू-माफिया की पुलिस के एक उच्चाधिकारी से सांठगांठ है। पीड़ित जब भी शिकायत करता आरोपी उसे चौकी पर धमकाते रहे और पुलिस कुछ नहीं कहती है। ककराला चौकी पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस मामले पर चुप्पी साधे हुये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।