दो पक्षों में मारपीट, घायल अस्पताल में भर्ती
Badaun News - जाटी गांव में पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के चलते जमकर मारपीट हुई। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने...

क्षेत्र के गांव जाटी में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। किसी पक्ष की ओर से पुलिस को शिकायती पत्र नहीं मिला है। गांव के रहने वाले दीप सिंह पुत्र पातीराम एवं विजय सिंह पुत्र ठाकुर प्रसाद में पानी की निकासी को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि दीप सिंह और विजय सिंह के बीच पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया था। लाठी-डंडे चलने से विजय सिंह पक्ष के विजय सिंह, सरस्वती, ओमेंद्र सिंह एवं दीप सिंह पक्ष के जितेंद्र सिंह और कन्या देवी घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।