आबकारी विभाग और प्रशासन पर लगाया सरकार की छवि खराब करने का आरोप
आबकारी व प्रशासन पर लगाया सरकार की छवि खराब करने का आरोप आबकारी व प्रशासन पर लगाया सरकार की छवि खराब करने का आरोप आबकारी व प्रशासन पर लगाया सरकार की छ

रामनगर, संवाददाता। रामनगर के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने आबकारी विभाग और जिला प्रशासन पर सरकार और मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। कहा कि मुख्यमंत्री ने नवसृजित शराब की दुकान बंद करने की सार्वजनिक घोषणा की थी, लेकिन अधिकारी इन दुकानों को बंद नहीं कर रहे हैं। बुधवार को विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री, सचिव मुख्यमंत्री, आयुक्त कुमाऊं मंडल और जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, इंकलाबी मजदूर केंद्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, महिला एकता मंच, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, समाजवादी लोकमंच, किसान संघर्ष समिति, राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच से जुड़े विभिन्न संगठनों के लोगों ने हस्ताक्षरित ज्ञापन में बताया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10 अप्रैल को सार्वजनिक रूप से नवसृजित शराब की दुकानों को नहीं खोलने को कहा था। आरोप लगाया कि घोषणा के बावजूद आबकारी विभाग और जिला प्रशासन अब तक शराब की इन नई दुकानों को निरस्त करने के आदेश जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने शराब की दुकानें जल्द बंद नहीं कराने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर प्रभात ध्यानी, रोहित रूहेला, तुलसी छिम्वाल, गिरीश चंद्र आर्य, ललित उप्रेती, सरस्वती जोशी, कौशल्या, पीसी जोशी, इंद्र सिंह मनराल, पान सिंह नेगी, योगेश सती, एडवोकेट विक्रम मवाड़ी, एडवोकेट गिरीश चंद्र डोबरियाल, आसिफ आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।