Police Arrest Two Burglars in Balrampur Recover Stolen Goods चोरी सामान के साथ अभियुक्तों को दबोचा, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsPolice Arrest Two Burglars in Balrampur Recover Stolen Goods

चोरी सामान के साथ अभियुक्तों को दबोचा

Balrampur News - बलरामपुर में कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मनीराम और सफीउल्लाह उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 23 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
चोरी सामान के साथ अभियुक्तों को दबोचा

बलरामपुर संवाददाता। थाना कोतवाली देहात की पुलिस ने बुधवार को चोरों के विरुद्ध अभियान चलाया है। अलग अलग मामले में दो चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी किए गए सामान को भी बरामद किया है। थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि एक चोरी के मामले में मटहा कल्यानपुर निवासी मनीराम पुत्र बालेसर को खोजा जा रहा था। जिन्हें उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी, संजय चौरसिया ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया। वहीं एक चोरी के मामले में सफीउल्लाह उर्फ कालिया पुत्र मुस्तफा निवासी आजाद नगर इकौना को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही थी। उप निरीक्षक अनुज यादव, अमितचौहान, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार, पंकज यादव, निर्मल यादव ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी का एक सिलेंडर सहित अन्य सामान बरामद हुआ। अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।