BSP Councillors Protest Continues for Third Day Demanding Meeting with Mayor and Commissioner बसपा पार्षदों का धरना तीसरे दिन भी जारी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsBSP Councillors Protest Continues for Third Day Demanding Meeting with Mayor and Commissioner

बसपा पार्षदों का धरना तीसरे दिन भी जारी

Agra News - बहुजन समाज पार्टी के पार्षदों का धरना नगर निगम परिसर में तीसरे दिन भी जारी रहा। पार्षदों ने नगर आयुक्त और महापौर से मुलाकात की मांग की। उनका कहना है कि जब तक सदन की तारीख का ऐलान नहीं होगा, तब तक धरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 23 April 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
बसपा पार्षदों का धरना तीसरे दिन भी जारी

बहुजन समाज पार्टी के पार्षदों का धरना नगर निगम परिसर में बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन भी नगर आयुक्त और महापौर उनसे मुलाकात करने नहीं पहुंचे। पार्षदों का कहना है कि जब तक सदन की तारीख का ऐलान नहीं होगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। बसपा के पार्षद डॉ.यशपाल सिंह के नेतृत्व में सोमवार से धरने पर बैठे हैं। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों पर मनमानी करने, सदन की बैठक न बुलाने और विकास कार्यों में भेद‌भाव का आरोप लगाया था। भाजपा पार्षदों ने बसपा के पार्षदों के धरने का विरोध करते हुए इसे स्वार्थ की राजनीति करार दिया था। बसपा पार्षदों के क्षेत्र में विकास कार्यों की सूची जारी कर कहा था कि जो पार्षद धरना दे रहे हैं, उनके वार्ड में ही करोड़ों के काम हुए हैं। इसका जवाब देते हुए बुधवार को बसपा पार्षद सुनील शर्मा ने भाजपा के पार्षदों को आड़े हाथ लिया है। उनका कहना था कि धरने के तीसरे दिन लगभग सभी बसपा पार्षद मौजूद हैं। एक दल विशेष के कुछ चुनिंदा पार्षदों के वार्ड में 90 से 100 सफाई कर्मचारी किस नियम से दिए गए हैं, और उन चुनिंदा पार्षदों के वार्डों में भी कितने रुपए के काम हुए हैं, इसकी जानकारी मीडिया और जनता को कौन देगा। साथ ही 8 से 10 पार्षद ऐसे हैं, जो नगर निगम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से ठेकेदारी कर रहे हैं। उन पार्षदों की लिस्ट कौन जारी करेगा।

कुछ पार्षद तो ऐसे हैं, जो नगर निगम सदन में और कार्यकारिणी सदन में सदस्यों के लिए अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की भी ठेकेदारी करते हैं। साथ ही पूछना है कि उन चुनिंदा पार्षदों को ही क्यों वरीयता दी जा रही है। सभी 100 पार्षदों के क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए हैं और कितने कितने रुपए के निर्माण कार्य हुए हैं, उसकी पत्रावली भी सार्वजनिक की जाए। इसलिए निजी स्वार्थ का आरोप सरासर गलत है। हम जनता की मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। सुनील शर्मा ने धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक नगर आयुक्त और महापौर हमसे मुलाकात कर हमारी मांगे नहीं मानते हैं। धरने में पार्षद दल नेता डॉ. यशपाल सिंह, सुरेश कुशवाहा, शेर सिंह, राधेलाल, पुष्पा कुमारी मौर्या, ममता कुशवाहा, मोहम्मद आसिफ, अरविंद मथुरिया, कप्तान सिंह, मोहम्मद सोहेल कुरेशी, पिंकी सोनी, उषा देवी, रेखा भास्कर, मीना देवी, बेबी रानी, रजनी देवी, किश्वर जहां, इमरान अब्बास, गंगाराम माथुर, प्रीति भारती, निधि सिंह पटेल, माता प्रसाद, संजू देवी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।