आतंकी हमले के विरोध में एक हुए संगठन
Moradabad News - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों ने कैंडल जुलूस निकाला। महिला कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों ने घटना की कड़ी निंदा की और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कैंडल मार्च में...

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों ने कैंडल जुलूस निकालकर घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। कहा कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बुधवार की शाम कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तथा पश्चिमी जोन महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भारती त्यागी के निर्देश पर पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष जेहरा बी के नेतृत्व में कैंप कार्यालय जेहरा फिलिंग स्टेशन अब्दुल्लापुर लेदा से महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला। नूर बानो, सबा, दुर्गा रानी, कविता, समन, खदीजा, सोफिया और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष वसीम अहमद मौजूद रहे। उधर, भाजपाइयों ने नगर में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला, जिसमें मुख्य रूप से विशुल अग्रवाल, जसपाल सिंह, उपदेश कुमार, विपुल अग्रवाल, बृजपाल चंद्रा, अभिषेक कुमार, प्रिंस कुमार, अनमोल सिंह, माहिका अग्रवाल, यतिका अग्रवाल और रोहित मौजूद रहे। उधर, डिलारी में भी घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। प्रदर्शन कैंडल मार्च में अनुपम त्रिगुणयत, मलखान सिंह, राहुल, वीरपाल सिंह, मेघराज, लखेंद्र सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।