Doctor Attacked by Goons in Market Police File Case बाजार में दबंगों ने चिकित्सक पर किया हमला, मुकदमा दर्ज, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDoctor Attacked by Goons in Market Police File Case

बाजार में दबंगों ने चिकित्सक पर किया हमला, मुकदमा दर्ज

Muzaffar-nagar News - कस्बे के मुख्य बाजार में चिकित्सक आलोक शर्मा पर दबंगों ने हमला किया। आरोपियों ने उनकी कार के सामने अपनी कार खड़ी कर दी और गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। व्यापारीयों ने बीच-बचाव किया और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 23 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
बाजार में दबंगों ने चिकित्सक पर किया हमला, मुकदमा दर्ज

कस्बे के मुख्य बाजार में चिकित्सक की कार के सामने दबंगों ने कार खड़ी करके चिकित्सक पर हमला कर दिया। व्यापारियों ने बीच-बचाव कराकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कस्बा निवासी चिकित्सक आलोक शर्मा पुत्र किशनदत्त शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मंगलवार की देर शाम वह अपने साथी चिकित्सक मनोज कुमार के साथ कस्बे के मुख्य बाजार में खरीदारी करने के बाद अपने परिचित के यहाँ जा रहे थे। जब उनकी कार मदान चौक पर पहुँची तो इस दौरान कैथोड़ा निवासी सद्दाम पुत्र साबिर ने उनकी कार के सामने अपनी कार खड़ी कर दी। चिकित्सक ने कार हटाने को कहा तो आरोपी ने अभद्रता करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी तथा अपने 20-25 साथियों को मौके पर बुलाकर चिकित्सक पर हमला कर दिया और चिकित्सक को जान से मारने की धमकी दे डाली।सरे बाजार चिकित्सक पर हमला होने से बाजार में अफरा तफरी मच गयी। इस दौरान व्यापारी एकत्र हो गए और चिकित्सक को दबंगो से बचाया। पुलिस ने हमलावर सद्दाम व उसके 20-25 अज्ञात साथियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।