महिला ने लगाया तोड़फोड़ व मारपीट का आरोप
Badaun News - वजीरगंज क्षेत्र की शकीना ने दबंगों पर घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप लगाया है। उसने बताया कि जब वह अकेली थी, दबंग उसके घर में घुसे और छज्जा तोड़ने लगे। विरोध करने पर उन्होंने उसकी पिटाई की।...

क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने दबंगों पर मकान में तोड़फोड़ व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। थाना वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा बगरैन निवासी शकीना पत्नी नौशे ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका मकान दादलाई है। जिस पर दबंग जबरन कब्जा करना चाहते हैं। महिला का कहना है कि वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले दबंग लोग उसके घर में घुसकर मकान का छज्जा तोड़ने लगे। जब उसने इसका विरोध किया को दबंगों ने उसके साथ मारपीट की। उसके शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर आ गए और उसे दबंगों से बचाया। शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।