विदेश में नौकरी के नाम पर ठगे 84 हजार, फर्जी पासपोर्ट थमाया
Badaun News - एक युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर अनस से 84 हजार रुपये ठग लिए और उसे फर्जी पासपोर्ट दे दिया। जब अनस दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो पासपोर्ट फर्जी निकला। युवक ने रुपये लौटाने से मना कर दिया और झूठे केस...

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 84 हजार रुपये ठग लिए और उसे एक फर्जी पासपोर्ट दे दिया। दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पूरा मामला सामने आया। पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। बदायूं सदर कोतवाली के मोहल्ला कबूलपुरा के रहने वाले अनस पुत्र वारिस नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था। करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात बिसौली के मोहल्ला पुराना स्लेटर हाउस के रहने वाले एक युवक से हुई। फाजिल ने अनस को अजरबैजान में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और लाखों रुपये कमाने के सपने दिखाए। भोला-भाला अनस उसकी बातों में आ गया। उसने बिसौली आकर युवक को 10 हजार रुपये दिए और इसके अलावा 74 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
आरोप है कि युवक ने अनस के लिए एक फर्जी पासपोर्ट बनवाया और उसे सौंप दिया। पासपोर्ट मिलने की खुशी में अनस उत्साहित हो गया। जब वह इस पासपोर्ट के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा और जांच हुई, तो पूरा मामला फर्जी निकला। यह जानकर उसके होश उड़ गए। अनस ने बिसौली लौटकर युवक से संपर्क किया और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए 84 हजार रुपये वापस मांगे।
बताया जाता है कि युवक ने रुपये लौटाने से इंकार कर दिया और उल्टा अनस को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली। अनस ने कोतवाली में युवक के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट बनाने और धमकी देने के संबंध में तहरीर दी है। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।