पहलवान अक्षय राणा ने दिल्ली में जीता स्वर्ण पदक
Bagpat News - छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में आयोजित 68वीं नेशनल स्कूल कुश्ती चैंपियनशिप में चौधरी फेरूसिंह कुश्ती एकेडमी दाहा के पहलवान अक्षय राणा ने 130 किग्रा. भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता।...

छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में चल रही 68 वी नेशनल स्कूल कुश्ती चैंपियनशिप में चौधरी फेरूसिंह कुश्ती एकेडमी दाहा के पहलवान अक्षय राणा ने 130 किग्रा.भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती में स्वर्ण पदक जीत कर जनपद का नाम रोशन किया। पदक विजेता पहलवान का लौटने पर एकेडमी पर स्वागत जाएगा। दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम आयोजित में 22 से 26 अप्रैल तक चली 68 वी नेशनल स्कूल कुश्ती चैंपियनशिप में चौधरी फेरूसिंह कुश्ती एकेडमी दाहा के पहलवान अक्षय राणा ने 130 किग्रा.भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती में दिल्ली के पहलवान वरदान को फाइनल में हरा कर स्वर्ण पदक जीत कर जनपद का नाम रोशन किया। वहीं स्वर्ण पदक विजेता पहलवान अक्षय राणा का दाहा एकेडमी पर लौटने के बाद स्वागत किया जाएगा। स्वर्ण पदक जीतने की खुशी जाहिर करने वालों में एकेमडी संचालक कैप्टन सुनील राणा अर्जुन अवार्डी, अंतराष्ट्रीय कोच जितेंद्र राणा, सुशील पहलवान,चरणसिंह खलीफा,अनुज,अविनाश,लड्डू पहलवान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।