रिजल्ट जारी होते ही खुशी से उछले बच्चे, स्कूलों में भी जश्न
Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शुक्रवार की

जौनपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शुक्रवार की दोपहर जैसे ही जारी हुआ छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े। घर से लेकर स्कूल तक खुशी का जश्न मेधावियों ने मनाया। कई स्कूलों में सामूहिक रूप से रिजल्ट देखने का इंतजाम किया गया था। यहां प्रबंधक, प्रधानाचार्य ने मिठाई खिलाकर खुशी का भी इजहार किया।
जौनपुर के टीडी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ.एसपी सिंह खुद बच्चों का रिजल्ट देखे। यहां कॉलेज के टॉपर बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी जतायी। एमआई पीपी इंटर कॉलेज में 10वीं कक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वालों को सम्मानित किया गया। यहां की अंशिका गुप्ता, पिहू यादव, सुहानी गुप्ता, आवेश पाल, प्रियंका, सलोनी गुप्ता, लकी यादव, शिवांगी, उजाला ओर अवनीश ने सर्वोच्च अंक हासिल किया। इसी तरह हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल उमरपुर में भी मेधावियों की सफलता पर खुशी जतायी गई। यहां हाईस्कूल की परीक्षा में स्नेहा यादव ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। कार्तिकेय तिवारी दूसरे और सुमित यादव तीसरे स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अवनीश पटेल ने 85.6 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान पाया। प्रबंधक डॉ. ओम प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य छाया सिंह ने खुशी जतायी। नेहरु बोलोद्यान में इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा और हाईस्कूल में 75 फीसदी से अधिक बच्चे पास हुए। इंटर में स्वतंत्रत यादव 87.2 फीसदी अंक के साथ पहले और हाईस्कूल में आर्यन यादव 89.1 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। प्रबंधक डॉ. सीडी सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दी। कमला नेहरू इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के शांतनु मौर्या और इंटरमीडिएट के मुस्कान यादव ने पहला स्थान हासिल किया। प्रबंधक डॉ. श्रद्धा सिंह ने खुशी जताई। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.नासिर खान ने मेधावियों की सफलता पर खुशी जताया। नौपेड़वा के राजाराम मेमेरियल पब्लिक स्कूल में भी छात्रों ने परचम लहराया। मां गुजराती इंटरमीडिएट कालेज चुरावनपुर में भी बच्चों की सफलता पर खुशी जतायी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।