शॉपिंग मॉल के स्टोर इंचार्ज पर हमला, मारपीट
Firozabad News - शिकोहाबाद में एटा रोड स्थित वी बाजार के स्टोर प्रबंधक पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। हमले में प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गए और नकदी लूट ली गई। घायल प्रबंधक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन...

शिकोहाबाद में एटा रोड स्थित वी बाजार के स्टोर प्रबंधक पर अज्ञात हमलावरों ने घर जाते समय हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर प्रबंधक से नकदी छीन ले गए। एटा रोड पर चौमुखी महादेव मंदिर के पास वी बाजार शॉपिंग मॉल है। मॉल के स्टोर इंचार्ज भरत गर्ग एटा रोड पर किराए पर रहते हुए नौकरी कर रहे है। गुरुवार की रात वह स्टोर से अपने घर जा रहा था तभी स्टोर के पास ही आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने रास्ते में रोक लिया तथा गाली गलौज करने लगे। उसके बाद हमलावरों ने उसके साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया। हमलावर घटना को अंजाम देकर भाग गए। मामले की जानकारी होते ही अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। घायल प्रबंधक को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मेडिकल के लिए लिखित पत्र भी नहीं दिया। इससे मेडिकल नहीं हो सका। इंस्पेक्टर क्राइम ओमकार सिंह यादव का कहना है कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।