बड़ौत मान स्तंभ पर फिर शुरू हुआ निर्माण कार्य
Bagpat News - - शेष तीनों प्रतिमाएं भी नीचे उतार अतिथि भवन पहुँचाई गईबड़ौत मान स्तंभ पर फिर शुरू हुआ निर्माण कार्यबड़ौत मान स्तंभ पर फिर शुरू हुआ निर्माण कार्यबड़ौ

गांधी रोड पर स्थित मानस्तंभ पर एक बार फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। स्तंभ के ऊपरी हिस्से में विराजित शेष तीनों प्रतिमाओं को भी नीचे उतार अतिथि भवन पहुँचा दिया गया। ऊपर के फ्रेम और ध्वजा को हटा दिया गया है। समाज के लोग आदिनाथ भगवान की दूसरी प्रतिमा को प्रतिष्ठित करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
दरअसल, सोमवार को मान स्तम्भ परिसर के चारों तरफ के द्वार बंद कर मान स्तंभ के ऊपरी हिस्से का फिर से निर्माण शुरू कर दिया गया। कुछ श्रद्धालुओं व अन्य कर्मचारियों ने मचान के माध्यम से ऊपर पहुँचकर प्रतिमाओं के चारों ओर लगे फ्रेम को हटा दिया। इसके बाद यहां विराजित भगवान आदिनाथ की शेष तीनों प्रतिमाओं को भी नीचे उतारकर दिगम्बर जैन अतिथि भवन में रख दिया गया है। यहां श्रद्धालुओं द्वारा इनकी पूजा अर्चना भी की जा रही है। लंबे समय से इस स्तंभ पर लोहे का मचान लगा हुआ है, जिससे निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। याद दिला दें कि इस मान स्तंभ पर 28 जनवरी को एक दर्दनाक हादसा भी हो चुका है। बिना अनुमति के बनाए गए लकड़ी के मचान ढह जाने की वजह से 10 लोगों की जान चली गई थी। इसके बावजूद, नए निर्माण कार्य में फिर से वही प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जो कई सवाल खड़े करती है।
--------
सूचना पर पहुंची पुलिस, नहीं मिला प्रवेश
बड़ौत। जब बिना अनुमति निर्माण की जानकारी प्रशासन को मिली, तो पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर बड़ौत भी जांच के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें गेट नहीं खोला गया। इसके चलते पुलिस को बिना जांच किए ही वापस लौटना पड़ा।
-------
बिना अनुमति के निर्माण पर उठ रहे सवाल
बिना प्रशासनिक अनुमति के लोहे का मचान तैयार किया गया, जिससे पहले भी हादसा हो चुका है। अब दोबारा वही निर्माण प्रक्रिया अपनाने पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन इस पर कड़ा रुख अपना सकता है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।