शादी कराने थाने पहुंचा प्रेमी युगल, पुलिस से शादी कराने की गुहार
Bagpat News - छपरौली थाने में एक प्रेमी युगल ने पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई। युवती, जो हरियाणा के पानीपत में काम करती है, अपने परिजनों से शादी की अनुमति नहीं मिलने के बाद थाने पहुंची। पुलिस ने युवती के...

छपरौली थाने में बुधवार को एक अजीब मामला सामने आया,जहां पर एक प्रेमी युगल ने पुलिस से मिलकर शादी कराए जाने की गुहार लगाई। पुलिस ने लड़की के परिजनों को बुलाकर उसे समझा-बुझाकर उनके साथ भेज दिया। क्षेत्र के गांव की एक युवती हरियाणा के पानीपत में किसी कम्पनी में कार्यरत हैं। वह करीब दो वर्ष से कम्पनी में कार्य कर रही है । उसका वहीं हरियाणा निवासी एक युवक से प्रेम हो गया, लड़की ने अपने परिजनों से शादी करने की बात कही तो परिजनों ने शादी करने से मना कर दिया । परिजनों ने शादी न करने की बात न मानने पर युवती किसी तरह घर से निकल गई और अपने प्रेमी को फोन पर अपने पास बुला लिया। इसके बाद दोनों थाने पहुंचे । वहां पर थाना प्रभारी निरीक्षक से सारी बातें बताकर शादी कराने की गुहार लगाई । इस पर थाना प्रभारी ने युवती के परिजनों को सूचना दी । उन्हें थाने पर बुलाकर दोनों की शादी करने की बात कही । इस पर युवती के परिजन इस बात पर सहमत नहीं हुए । परिजन युवती को समझा बुझाकर अपने साथ गांव ले गए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।