Court Hearing Postponed in Lakshagriha Dispute Domestic Violence Case Reported लाक्षागृह पर अब 17 अप्रैल को होगी सुनवाई, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsCourt Hearing Postponed in Lakshagriha Dispute Domestic Violence Case Reported

लाक्षागृह पर अब 17 अप्रैल को होगी सुनवाई

Bagpat News - अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में लाक्षागृह प्रकरण की सुनवाई 17 अप्रैल तक टल गई है। हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच 53 साल से विवाद चल रहा है। एक अन्य मामले में, सुन्हैडा गांव में एक पति ने घरेलू विवाद के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 9 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
लाक्षागृह पर अब 17 अप्रैल को होगी सुनवाई

अपर जिला एवं सत्र न्यायालय प्रथम में लाक्षागृह प्रकरण में मंगलवार को सुनवाई टल गई। इसमें अगली सुनवाई के लिए 17 अप्रैल नियत की गई है। बरनावा स्थित प्राचीन टीले को लेकर पिछले 53 साल से विवाद चल रहा है। इसमें हिंदू पक्ष प्राचीन टीले को लाक्षागृह होने का दावा कर रहा है तो मुस्लिम पक्ष टीले पर बदरुद्दीन की दरगाह और कब्रिस्तान होने का दावा कर रहा है। इस प्रकरण में सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम ने प्राचीन टीले को लाक्षागृह माना और मुस्लिम पक्ष के दावे को खारिज कर दिया। इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने जिला एवं सत्र न्यायालय में निर्णय के खिलाफ अपील दायर कराई। अपील पर मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय प्रथम मीनू शर्मा के न्यायालय में मुस्लिम पक्ष के साक्ष्यों पर बहस चल रही है। इसमे सुनवाई के लिए मंगलवार का दिन नियत किया गया था, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। इस प्रकरण में सुनवाई के लिए 17 अप्रैल नियत की गई है।

पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला

खेकड़ा। सुन्हैडा गांव में विवाहिता का मंगलवार की बीती रात पति के साथ घरेलू समस्या पर विवाद हो गया। आरोप है कि पति ने तभी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। फिर धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। महिला रात में ही कोतवाली पहुंची। पुलिस को अपनी व्यथा सुनाई। पुलिस ने महिला को उपचार दिलाया। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।