लाक्षागृह पर अब 17 अप्रैल को होगी सुनवाई
Bagpat News - अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में लाक्षागृह प्रकरण की सुनवाई 17 अप्रैल तक टल गई है। हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच 53 साल से विवाद चल रहा है। एक अन्य मामले में, सुन्हैडा गांव में एक पति ने घरेलू विवाद के...

अपर जिला एवं सत्र न्यायालय प्रथम में लाक्षागृह प्रकरण में मंगलवार को सुनवाई टल गई। इसमें अगली सुनवाई के लिए 17 अप्रैल नियत की गई है। बरनावा स्थित प्राचीन टीले को लेकर पिछले 53 साल से विवाद चल रहा है। इसमें हिंदू पक्ष प्राचीन टीले को लाक्षागृह होने का दावा कर रहा है तो मुस्लिम पक्ष टीले पर बदरुद्दीन की दरगाह और कब्रिस्तान होने का दावा कर रहा है। इस प्रकरण में सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम ने प्राचीन टीले को लाक्षागृह माना और मुस्लिम पक्ष के दावे को खारिज कर दिया। इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने जिला एवं सत्र न्यायालय में निर्णय के खिलाफ अपील दायर कराई। अपील पर मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय प्रथम मीनू शर्मा के न्यायालय में मुस्लिम पक्ष के साक्ष्यों पर बहस चल रही है। इसमे सुनवाई के लिए मंगलवार का दिन नियत किया गया था, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। इस प्रकरण में सुनवाई के लिए 17 अप्रैल नियत की गई है।
पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला
खेकड़ा। सुन्हैडा गांव में विवाहिता का मंगलवार की बीती रात पति के साथ घरेलू समस्या पर विवाद हो गया। आरोप है कि पति ने तभी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। फिर धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। महिला रात में ही कोतवाली पहुंची। पुलिस को अपनी व्यथा सुनाई। पुलिस ने महिला को उपचार दिलाया। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।