Farmers in Jawaharnagar Face Crop Loss Due to Damaged Canal Banks जवाहरपुर मेवला में फिर टूटी रजवाहे की पटरी, फसल जलमग्न, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFarmers in Jawaharnagar Face Crop Loss Due to Damaged Canal Banks

जवाहरपुर मेवला में फिर टूटी रजवाहे की पटरी, फसल जलमग्न

Bagpat News - बागपत के जवाहरनगर मेवला गांव में रजवाहा की पटरी तीन बार टूट चुकी है। इससे दर्जनों किसानों की गेहूं फसल बर्बाद हो गई है। पानी भर जाने से गन्ने की बुवाई भी प्रभावित हुई है। किसान नहर विभाग से मरम्मत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 19 April 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
जवाहरपुर मेवला में फिर टूटी रजवाहे की पटरी, फसल जलमग्न

बागपत कोतवाली क्षेत्र के जवाहरनगर मेवला गांव का रजवाहा किसानों का सिरदर्द बन चुका है। एक सप्ताह के भीतर रजवाहे की पटरी तीन बार टूट चुकी है। गुरुवार की देरशाम भी रजवाहे की पटरी टूट गई, जिसका पानी दर्जनों किसानों की फसलों में घुस गया। पानी से किसानों की खून-पसीने से तैयार गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी है। वहीं, खेतों में पानी भर जाने से गन्ने की बसंतकालीन बुवाई भी प्रभावित बनी हुई है। जवाहरनगर मेवला गांव के पास से रजवाहा गुजर रहा है। किसान सुरेंद्र, राजेश, वीरेंद्र सिंह आदि ने बताया कि नहर विभाग ने रजवाहे की काफी दिनों से सफाई नहीं कराई है। अब उसने जर्जरहाल रजवाहे में पानी छोड़ दिया। जैसे ही रजवाहे में पानी आया, तो उसकी पटरी पानी का दवाब नहीं झेल पाई। कई जगह-जगह से रजवाहे की पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। किसानों ने जैसे-तैसे कर पटरी को दो बार दुरूस्त कराया। बताया कि गुरुवार की देरशाम फिर से रजवाहे की पटरी टूट गई। जिसका पानी दर्जनों की किसानों की गेहूं फसल में घुस गया। जिससे गेहूं फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुकी है। वहीं, गन्ना बुवाई के लिए तैयार किए गए खेतों में भी रजवाहे का पानी घुस गया है, जिससे बंसतकालीन गन्ने की बुवाई प्रभावित बनी हुई है। किसानों ने नगर विभाग के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त रजवाहे की मरम्मत कराने और बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

-------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।