गेहूं कटाई के दौरान नेत्रों के संक्रमण को हल्के में ना ले
Bagpat News - - आंखों की सुरक्षा को आई हॉस्पिटल ने जारी की एडवाइजरीगेहूं कटाई के दौरान नेत्रों के संक्रमण को हल्के में ना लेगेहूं कटाई के दौरान नेत्रों के संक्रमण

फसल कटाई के मौसम में खेतों में काम कर रहे किसानों और मजदूरों को आंखों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसको लेकर एडीके जैन आई हॉस्पिटल ने एडवाइजरी जारी कर किसानों से आंखों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। कस्बे के एडीके जैन अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने बताया कि फसल कटाई के मौसम में हवा में उड़ती धूल, भूसा, गेहूं के बाल, पत्ते, शाखाएं और कीटनाशकों के कण आंखों को गंभीर नुकसान पहुँचा सकते हैं। इससे आंखों में जलन, संक्रमण, लालिमा, रोशनी कम होना और पुतली में घाव यानि कोरनियल अल्सर जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में किसी भी संक्रमण को हल्के में लेने की भूल नही करनी चाहिए।
अध्ययन में चौंकाने वाले आंकड़े-
एक अध्ययन के अनुसार, 42 प्रतिशत किसानों को फसल कटाई के दौरान पुतली में घाव यानि कोरनियल परपोरेशन होने की आशंका रहती है। इनमें से 49 प्रतिशत मामलों में इसका कारण गेहूं के बाल, शाखा या पत्ते से आंख में लगी चोट होती है। वहीं, 10 प्रतिशत मामलों में गलत दवा या इलाज में देरी के कारण स्थिति गंभीर हो जाती है और पुतली फटने जैसी समस्या हो सकती है।
विशेषज्ञों की सलाह-
- यदि किसी किसान की आंख में गेहूं का बाल या पत्ता चला जाए और आंख में पानी, लालिमा या दर्द हो तो तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।
- बिना सलाह के केमिस्ट से कोई भी दवा न लें।
- स्टेरॉइड युक्त आई ड्रॉप से बचें, यह पुतली के घाव को और बिगाड़ सकती है।
- सिर्फ नेत्र चिकित्सक से ही परामर्श करें।
किसानों के लिए जरूरी सावधानियां-
- फसल कटाई के दौरान सुरक्षा चश्मा पहनें ताकि आंखों को धूल, भूसा और कीटनाशकों से बचाया जा सके।
- धूप में टोपी या सनग्लासेस का प्रयोग करें।
- आंखों में कोई कण चला जाए तो आंख न रगड़ें, साफ पानी से धोएं और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
- हर कुछ घंटों में आंखों को आराम दें और ठंडे पानी से धोना फायदेमंद हो सकता है।
अस्पताल की वरिष्ठ सर्जन डा. रूमा गुप्ता का कहना है कि गेहूं की कटाई में जुटे किसान आंखों की तकलीफ को हल्के में न लें और किसी भी परेशानी की स्थिति में समय पर इलाज जरूर कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।