Growing Tensions Between India and Pakistan Cause Travelers to Cancel Trips to Jammu and Amritsar जम्मू-अमृतसर की बुकिंग कराई निरस्त, हालात पर नजर, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsGrowing Tensions Between India and Pakistan Cause Travelers to Cancel Trips to Jammu and Amritsar

जम्मू-अमृतसर की बुकिंग कराई निरस्त, हालात पर नजर

Bagpat News - भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण जम्मू और अमृतसर की यात्रा करने वाले यात्री अपनी टिकटें रद्द करा रहे हैं। सुरक्षा चिंताओं के चलते टूर ट्रैवल्स ने भी गाड़ियों को कैंसिल किया है। यात्रियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 10 May 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
जम्मू-अमृतसर की बुकिंग कराई निरस्त, हालात पर नजर

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव, रात्रि में लगातार हो रहे हमलों के बीच जम्मू और अमृतसर जाने वाले ज्यादातर यात्री अपनी टिकट कैंसिल करा रहे हैं। जो लोग जम्मू गए हुए हैं या उन क्षेत्रों में नौकरी कर रहे हैं, वे भी काफी चिंतित हैं। टूर ट्रेवल्स द्वारा भी जम्मू, अमृतसर जाने वाली गाड़ियां फिलहाल कैंसल कर रहे हैं। दो दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी तल्खी के बाद काफी कुछ बदला है। ब्लैक आउट होनेज़ सायरन बजने और पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार की रात्रि हवाई हमले की कोशिश किये जाने के बाद लोगों ने जम्मू और अमृतसर जाने के प्लान को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

जम्मू, वैष्णो देवी यात्रा को जाने वाले लोगों ने ट्रेवल्स कम्पनी को फोन कर गाड़ियों को फिलहाल रद्द करा दिया हैं। अकेले बड़ौत से ही महीने में दो से 4 बार कई गाड़ियां, टूर एंड ट्रेवल्स की बसें वैष्णो देवी यात्रा के साथ अमृतसर भी श्रद्धालुओं को लेकर जाती हैं। अभी ये अभी गाड़ियां रद्द की गई हैं। छह मई की रात हुई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलाबारी के चलते सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इसका सीधा असर जम्मू और अमृतसर जाने वाली गाड़ियों पर पड़ा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार अब तक करीब 50 यात्रियों ने अपने टिकट रद्द करा दिए हैं। यात्रियों की ओर से रद्दीकरण के आवेदन लगातार आ रहे हैं, जिससे साफ है कि लोग फिलहाल इन क्षेत्रों की यात्रा से बचना चाह रहे हैं। वहीं चौधरी व देव टूर ट्रेवल्स के मालिकों विकास मलिक, सुधीर का कहना है कि अभी वैष्णो देवी व अमृतसर जाने वाली गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा इस महीने बाबा अमरनाथ को जाने वाली एक बस को भी स्थगित किया गया हैं। हालात ठीक होने के बाद फिर से यात्रा शुरू हो जाएगी। कुछ दिन के लिए टाल दी यात्रा बड़ौत। वैष्णो देवी जाने का प्लान बना गाड़ी बुक कर चुके पट्टी चौधरान निवासी राजकुमार, सुरेंद्र, धर्मपाल, मनीष, दीपक आदि का कहना है कि जब स्थिति पूरी तरह से नॉर्मल हो जाएगी, तब माता रानी के दर्शन करने अवश्य जाएंगे। फिलहाल वैष्णो देवी जाने का प्लान कुछ दिन के लिए टाल दिया है। अमृतसर में ब्लैकआउट के बाद पूरी रात रहे बैचेन सिरसलगढ़ बिनोली के रहने वाले विक्रांत कुमार अमृतसर की एक हेल्थकेयर कम्पनी में एग्जीक्यूटिव बिजनेस डवलेपमेंट पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि दिन में तो सब नॉर्मल रहता हैं, लेकिन गुरुवार की रात्रि काफी तनाव के बीच बीती। 8:30 के बाद अचानक ब्लैकआउट हुआ तो घबराहट भी हुई। हवाई जहाजों, मिसाइलों की आवाजें साफ सुनाई दे रही थी। समाचारों के माध्यम से ब्लैकआउट होने के कारण और अन्य समाचार पता चले जिससे पूरी रात काफी बैचेनी रही। शुक्रवार सुबह रोजाना की तरह जॉब पर भी गए। भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं जिस कारण आमजन परेशान नहीं है और अपने रोजमर्रा के कार्य भी कर रहा हैं। विक्रांत ने बताया कि घर से परिजनों के भी लगातार फोन आ रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं हैं। ----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।