Heat Wave Hits India Temperature Soars to 38 C Amidst Humidity and Relief from Rain मौसम: दोपहर में गर्मी ने दिखाए तेवर, शाम को बूंदाबांदी से राहत, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsHeat Wave Hits India Temperature Soars to 38 C Amidst Humidity and Relief from Rain

मौसम: दोपहर में गर्मी ने दिखाए तेवर, शाम को बूंदाबांदी से राहत

Bagpat News - - धूप में लोगों का बाहर निकलना दूभर, सड़कों पर सन्नाटामौसम: दोपहर में गर्मी ने दिखाए तेवर, शाम को बूंदाबांदी से राहतमौसम: दोपहर में गर्मी ने दिखाए त

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 11 May 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
मौसम: दोपहर में गर्मी ने दिखाए तेवर, शाम को बूंदाबांदी से राहत

तापमान बढ़ने से गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। शनिवार को सुबह से दोपहर तक तेज धूप निकलने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ गई। अधिकतम तापमान तीन डिग्री बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि शाम के समय बादल छाने और ठंड़ी हवा चलने से लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल गई। इस बीच बूंदाबांदी भी हुई। शनिवार को सुबह से आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली रही। दिन चढ़ने के साथ धूप तीखी होती रही। इस वजह से लोगों को दिनभर गर्मी से परेशान होना पड़ा।

उनके शरीर से पसीने टपकते रहे। गर्मी से राहत के लिए लोगों को एसी और कूलर का सहारा लेना पड़ा। हालांकि शाम के समय मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली। आसमान काले बादलों से पट गया और ठंड़ी हवा चलने लगी। बागपत समेत कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। जिससे लोगों को गर्मी से थोडी राहत मिल गई। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा और स्थिति हीटवेव जैसी बन सकती है। गर्म हवाएं लोगों को तंग करेंगी और चिलचिलाती धूप निकलने से लोगों का गर्मी में हाल बेहाल होगा। ---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।