Illegal Mining in Khedi Pradhan JCB Seized and Driver Arrested अवैध खनन करते पकड़ी जेसीबी को जबरन छुड़ा ले गए माफिया, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsIllegal Mining in Khedi Pradhan JCB Seized and Driver Arrested

अवैध खनन करते पकड़ी जेसीबी को जबरन छुड़ा ले गए माफिया

Bagpat News - -खनन विभाग की टीम को माफियाओं ने घेराअवैध खनन करते पकड़ी जेसीबी को जबरन छुड़ा ले गए माफियाअवैध खनन करते पकड़ी जेसीबी को जबरन छुड़ा ले गए माफियाअवैध खन

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 4 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन करते पकड़ी जेसीबी को जबरन छुड़ा ले गए माफिया

खेड़ी प्रधान गांव में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंची खनन विभाग की टीम ने खनन करते एक जेसीबी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया। जेसीबी को बोहला पुलिस चौकी पर ले जाते समय माफिया के लोगों ने टीम को घेर लिया। उनके साथ अभद्रता करते हुए जेसीबी को उनसे छुड़ा लिया। इसके बाद उसे खेड़ी प्रधान की तरफ लेकर फरार हो गया। खान निरीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। खान निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि खेड़ी प्रधान गांव में अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। सूचना पर देर रात खादर में छापा मारकर अवैध खनन एक जेसीबी को कब्जे में लेकर चालक साहिल को हिरासत में लिया ।

मौके पर पाया कि अनुमति से अधिक खनन किया जा रहा था। टीम ने मौके की विडियो ग्राफी कर चालक के बयान दर्ज किए। चालक ने भी अपने बयान में इस बात को कबूल किया कि अनुमति से अधिक खनन किया जा रहा था। खान अधिकारी अपनी टीम के साथ जेसीबी को लेकर आगे की कार्रवाई के लिए बोहला पुलिस चौकी जा रहे थे। रास्ते मे माफिया के लोगो ने उन्हें घेर लिया। जबरन जेसीबी को छुड़ा लिया। उनके साथ अभद्रता करते हुए खेड़ी प्रधान की तरफ चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आरोपियों की तलाश में दबिश दी गई,लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। अनुज कुमार ने दीपक त्यागी को नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जा रहा है दीपक त्यागी इस खनन को करा रहा था। उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर खनन अधिकारी व उनकी टीम के साथ अभ्रदता करते हुए जेसीबी मशीन को उनसे छुड़ा लिया था। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।