गर्मी की दस्तक के साथ ही खेकड़ा की बिजली व्यवस्था चरमराई
Bagpat News - गर्मी की शुरुआत में खेकड़ा कस्बे की बिजली व्यवस्था खराब हो गई है। बार-बार फॉल्ट आने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जिससे कस्बेवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पुरानी बिजली लाइनों और ओवरलोड...

गर्मी की शुरुआत के साथ ही खेकड़ा कस्बे की बिजली व्यवस्था लड़खड़ाने लगी है। गुरुवार को बार-बार फॉल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति कई बार बाधित रही, जिससे कस्बेवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खेकड़ा एक प्राचीन कस्बा है, जहां कृषि यंत्रों और पावरलूम की कई फैक्ट्रियां संचालित होती हैं। इसके अलावा, सैकड़ों घरों में लघु उद्योग भी चलते हैं, जिनमें बिजली की अधिक खपत होती है। कस्बे की अधिकांश बिजली लाइनें पुरानी हैं, और कई ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो चुके हैं। गर्मी बढ़ते ही इन पुरानी लाइनों में फॉल्ट आने लगे हैं। गुरुवार को दिनभर में बिजली लाइनों में आधा दर्जन से अधिक बार फॉल्ट हुआ, जिससे लंबे समय तक आपूर्ति बाधित रही। इससे न केवल उद्योगों का उत्पादन प्रभावित हुआ, बल्कि आम नागरिकों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। विभागीय एसडीओ पवन कुमार का कहना है कि लगातार मरम्मत कार्य किया जा रहा है और जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।