भाकियू ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
Bagpat News - बागपत कलेक्ट्रेट में भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन में छह मांगें रखी गईं, जिसमें फतेहपुर में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिवारों को 50 लाख रुपए, सुरक्षा, सरकारी...

बागपत कलेक्ट्रेट में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम डीएम को छ: सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। संगठन के दिल्ली एनसीआर महासचिव प्रदीप धामा ने बताया कि जिला फतेहपुर में भारतीय किसान यूनियन के तीन कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दीं गई हैं। इस संदर्भ में पीडित परिजनों को 50 लाख रुपए, सभी गवाहों की सुरक्षा, शस्त्र लाईसेंस, सरकारी नौकरी, परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई आदि की मांग की गई हैं। डीएम अस्मिता लाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान विनोद चौधरी, देशवीर सिंह, राजेंद्र प्रधान, इंद्रपाल सिंह, बृजपाल सिंह, कालूराम, दीपक शर्मा व राजेंद्र त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।