Severe Heatwave Hits Region as Temperatures Soar to 41 C Power Crisis Deepens लू के थपेड़ों ने किया बेहाल, 41 डिग्री पर पहुंचा पारा, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsSevere Heatwave Hits Region as Temperatures Soar to 41 C Power Crisis Deepens

लू के थपेड़ों ने किया बेहाल, 41 डिग्री पर पहुंचा पारा

Bagpat News - गर्मी के बढ़ते तापमान ने लोगों को परेशान कर दिया है। गुरुवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सड़कें सुनसान हो गईं और एसी-कूलर की बिक्री बढ़ गई। बिजली संकट ने भी स्थिति को और खराब किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 25 April 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
लू के थपेड़ों ने किया बेहाल, 41 डिग्री पर पहुंचा पारा

सूर्यदेव ने आग उगलनी शुरू कर दी। जिसके चलते लोग पसीने से तरबतर नजर आए। गुरुवार को दोपहर के समय तापमान 41 डिग्री सेल्सिय पर पहुंच गया। जिसके चलते सड़क से लेकर बाजारों तक में सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी से बचने के लिए लोग पेय पदार्थो की मदद लेते नजर आए। वहीं, गर्मी बढ़ने के साथ एसी-कूलर की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है। जनपद में गर्मी का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सूरज की तपिश से आमजन से लेकर बेजुबानों तक का हाल बेहाल है। हर रोज तापमान में ईजाफा हो रहा है। गुरुवार को जैसे जैसे दिन परवान चढ़ा, वैसे वैसे गर्मी का ग्राफ बढ़ता गया। सुबह 11 बजे के करीब यह स्थित हो गई कि धूप में निकलना मुशिकल हो गया। गर्मी से बचने के लिए लोगों को कैप, गमछा व छाते का सहारा लेना पड़ा। गर्मी बढ़ने के साथ ही उल्टी, दस्त, सर्दी जुकाम के मरीजों की संख्या में ईजाफा हो रहा है। दोपहर को एक बजे से तीन बजे तक लू के थपेड़ों के चलते लोग घरों में कैद हो गए। इस कारण बाजारों से लेकर मुख्य मार्गो तक पर सन्नाटा पसरा। जो लोग घरों से निकले वह पूरी तरह शरीर को ढंककर निकले। गर्मी बढ़ने के चलते बाजारों में ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। इस कारण दुकानदारों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के चलते बच्चे पसीने से तरबतर होकर घरों तक पहुंचे। गर्मी से बचने के लिए बच्चों ने कोल्ड ड्रिक्स व जूस आदि की मदद से गले को तर किया। शाम को सूरज अस्त होने के बाद तापमान में थोडी गिरावट आई। तब जाकर आमजन को गर्मी से राहत मिली। वहीं गर्मी बढ़ने क साथ एसी, कूलर की मांग में ईजाफा हो गया है। बाजार में पांच हजार से कूलर की शुरुआत है। वहीं 35 हजार से रुपये से लेकर पचास हजार रुपये तक के एसी की खूब बिक्री हो रही है। इस कारण एसी-कूलर विक्रेताओं के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं।

--------

गर्मी में शहर से देहात तक बिजली संकट गहराया

जैसे जैसे गर्मी के तेवर तल्ख हो रहे हैं। वैसे वैसे बिजली संकट बढ़ता जा रहा है। शहर से लेकर गांव देहात में विद्युत लाइनों में फॉल्ट होने के चलते आए दिन कई कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। गुरुवार को भी बागपत शहर के साथ ही देहात क्षेत्र के गांवों में काफी देर तक बिजली गुल रही, जिससे लोगों को गर्मी में परेशान होना पड़ा। वहीं, बड़ौत, बिनौली, दाहा, दोघट, छपरौली, रमाला, अमीनगर सराय, बालैनी, चांदीनगर और खेकड़ा क्षेत्र में भी घंटों तक बिजली गुल रही, जिसके चलते लोग बेहाल बने रहे। कई स्थानों पर तो पेयजल संकट भी बना रहा। लोगों को पेयजल किल्लत दूर करने के लिए हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। जिसके चलते हैड़पंपों पर लोगों की कतार लगी रही। वहीं, बगैर बिजली लोग गर्मी के चलते पसीने से तरबतर दिखाई पड़े। बिजली गुल होने के कारण लोग जरूरी कामकाज तक नहीं कर सके। विभागीय कर्मचारी लाइनों में बने फॉल्ट की समस्या को दूर करने में जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।