अजित सिंह पुण्यतिथि: छपरौली में चौधरी अजित सिंह की पुण्यतिथि पर हुआ हवन
Bagpat News - कस्बे के श्री विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में रालोद पार्टी और क्षेत्रवासियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की पुण्यतिथि पर यज्ञ का आयोजन किया। नेताओं ने उनकी मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की।...

क़स्बे के श्री विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के परिसर में रालोद पार्टी के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र वासियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह कि पुण्यतिथि पर यज्ञ का आयोजन किया। नेताओं ओर क्षेत्र वासियों ने स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गोष्ठी में रालोद जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि चौधरी अजित सिंह सदैव किसानों एवं मजदूरों के हितेषी रहै है उन्होंने उत्तर प्रदेश को 44 गन्ने मिल देने कार्य किया था । इसके अलावा पूर्व राज्यमंत्री डा कुलदीप उज्जवल, पूर्व विधायक बीरपाल राठी व गजेन्द्र मुन्ना व सुखबीर गठीना, नगर अध्यक्ष ज्ञानेंद्र खोखर ने भी अपने विचार रखे।
गोष्ठी कि अध्यक्षता रालोद जिलाध्यक्ष व संचालन सतेन्द्र खोखर,व मनीषा अहलावत महिला आयोग सदस्य ने संयुक्त रूप से किया इसके अलावा रामकुमार चेयरमैन, जयवीर सिंह एडवोकेट, सतेन्द्र मलिक, साहब सिंह, योगेन्द्र सिंह, चेयरमेन, श्याम सिंह खोखर सोनू जैन, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चौधरी साहब की पुण्यतिथि पर यज्ञ कर बांटे फल छपरौली रोड स्थित चौधरी चरणसिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट व नगरपालिका बड़ौत में चौधरी अजित सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें परिसर में शांति यज्ञ कर विद्यार्थियों द्वारा आहुति दी गई। इस दौरान दिव्यांग छात्रों को फल वितरित किए गए। नगरपालिका बड़ौत में आयोजित कार्यक्रम में रालोद नेता अश्वनी तोमर व सभासदों ने चौधरी अजित सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान डॉ. वरुण तोमर, योगेश तोमर, रमेश शर्मा, प्रमोद ,शर्मा, रोबिन, अमित कश्यप, अमित तोमर आदि थे। चौधरी चरण सिंह इंस्टीटॅयूट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्यांग छात्रों द्वारा किसान नेता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। उसके उपरांत कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों को फल वितरित किए गए। इससे पूर्व परिसर में ही यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रबंधक शिक्षकों व दिव्यांग छात्रों ने आहुति देकर आत्मिक शांति की प्रार्थना की गई। रालोद खेलकूद प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संजीव आर्य ने कहा कि वह किसान मज़दूरों के सच्चे हितैषी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी निर्भय सिंह ने की। इस दौरान राहुल सिंह, मनोज जोशीया, अंकित रूहेला, देव राणा, दिनेश सिंह, बबलू सिंह आदि मौजूद रहे। हवन कर छोटे चौधरी को किये श्रद्धासुमन अर्पित बिनौली। पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की पुण्यतिथि पर मंगलवार को जिवाना गालियांन के गुरुकुल इंटर नेशनल स्कूल में रालोद कार्यकर्ताओ ने हवन किया और उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय महासचिव डॉ. अनिल आर्य ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह ने किसानों के सच्चे हमदर्द थे। किसान आंदोलन को उन्होंने ही अपने दम पर जिंदा रखा। उनके किसान हित में किये कार्यो को भुलाया नही जा सकता। इस अवसर पर डॉ. सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डॉ. राजीव खोखर, उपप्रधानाचार्य डॉ. सुशील वत्स, अश्वनी तोमर, कपिल तोमर, गौरव, सविता, गुड़िया आदि उपस्थित रहे। अजित सिंह की पुण्यतिथि पर लोकदल कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा बागपत लोकदल कार्यालय पर मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद बागपत के चेयरमैन एडवोकेट राजुद्दीन के नेतृत्व में रालोद कार्यकर्ताओं ने स्व. अजित सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्व. अजित सिंह के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। एडवोकेट राजुद्दीन ने कहा कि चौधरी अजित सिंह ने किसानों, मजदूरों और गरीबों की आवाज बुलंद की। उन्होंने हमेशा भाईचारे और एकता को मजबूत करने की बात कही। उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा और उन्होंने किसानों के हितों के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब का सपना था कि देश का किसान खुशहाल हो और समाज में हर वर्ग को न्याय मिले। इस मौके पर रामपाल धामा, नीरज पंडित, अमित जैन, संतरा देवी, यासीन सलमानी, पप्पू जख्मी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।