जवानों की सलामती के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ
Bagpat News - दिल्ली बस स्टैंड के निकट कश्यप शिव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विनाश और भारत माता के वीर सपूतों की सलामती के लिए प्रार्थना की। हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए शहीदों को...

नगर के दिल्ली बस स्टैंड के निकट कश्यप शिव मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के समूचे विनाश के लिये एवं भारत माता के वीर सपूतों की सलामती प्रार्थना की। हिंदू समाज के लोगों ने मंदिर के प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिसमें देश के अमर शहीदों के लिए उनकी आत्मा की शांति को 2 मिनट का मौन धारण किया। देश की अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए हनुमान की आरती उतारी गई । बॉर्डर पर देश के जवानों के प्रति उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का भी आह्वान किया गया ।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री नितिन गोस्वामी ने कहा कि जैसे भगवान हनुमान ने लंका में जाकर सम्पूर्ण लंका जला दी थी। आज भारत के जवान भी पाकिस्तान को पूरी तरह जला कर ही दम लेंगे। आज देश का जवान हमारी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ बॉर्डर पर मोर्चा संभाल रहा है । अगर आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह हमारे देश के जवानों की देन है । इस मौके पर विकास,वरुण,विशु,संजय, अश्विनी,अमित,तरुण,आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।