Bahraich: Second student injured in road accident also dies बहराइचः सड़क हादसे में घायल दूसरी छात्रा की भी मौत, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचBahraich: Second student injured in road accident also dies

बहराइचः सड़क हादसे में घायल दूसरी छात्रा की भी मौत

बहराइच-करनैलगंज रोड पर सोनहरा पुलिया के निकट रविवार को अपरान्ह हुए सड़क हादसे में घायल हुई छात्रा की भी रविवार की देर रात मौत हो गई। इस हादसे में घायल एक छात्रा ने मेडिकल कॉलेज लाए जाते समय दम तोड़...

Deep Pandey हिन्दुस्तान संवाद , बहराइच। Mon, 27 Jan 2020 04:58 PM
share Share
Follow Us on
बहराइचः सड़क हादसे में घायल दूसरी छात्रा की भी मौत

बहराइच-करनैलगंज रोड पर सोनहरा पुलिया के निकट रविवार को अपरान्ह हुए सड़क हादसे में घायल हुई छात्रा की भी रविवार की देर रात मौत हो गई। इस हादसे में घायल एक छात्रा ने मेडिकल कॉलेज लाए जाते समय दम तोड़ दिया था। एक गांव की दो छात्राओं की सड़क हादसे में मौत होने से गांव में कोहराम  मच गया है।

हुजूरपुर थाने के यादव पुर मटेहिया बभनिया चांटी निवासिनी 12 वर्षीय डाली पुत्री धर्मेन्द्र की भी रविवार की देर रात मौत हो गई। रविवार की अपरान्ह सोनहरा के पास ट्रैक्टर ट्राली की ठोकर से  यादवपुर मटेहिया बुनियादी चांटी निवासिनी 16 वर्षीय सुषमा व डाली घायल हुई थी। जबकि सुषमा की मेडिकल कालेज लाते समय मौत हो गई थी। 

एसएचओ हुजूरपुर सत्येन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।