दुकानदार को पीटने पर दो के खिलाफ मुकदमा
Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर के तरी मऊदारा गांव में संतोष साहू ने पुलिस को शिकायत दी है कि प्रमेश यादव ने उसकी चाय की दुकान हटाने के लिए कई बार मारपीट की। 13 अप्रैल की रात प्रमेश और मंजू ने दुकान पर सोते समय संतोष को...
मानिकपुर। मानिकपुर थाना क्षेत्र के तरी मऊदारा गांव निवासी संतोष साहू ने पुलिस को तहरीर दी। उसकी करेंटी मोड़ पर गुमटी में चाय पान की दुकान है। वहीं पर प्रमेश यादव ने भी दुकान खोली है। आरोप है कि प्रमेश यादव उसकी दुकान हटाने को लेकर कई बार मारपीट कर चुका है। 13 अप्रैल की रात करीब 11 बजे वह दुकान पर सो रहा था। तभी प्रमेश यादव, मंजू उर्फ तेजन पहुंचे। गालियां देते हुए लाठी से मारा पीटा। इसमें वह घायल हो गया। उसके चिल्लाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित संतोष साहू की तहरीर पर पुलिस ने प्रमेश यादव, मंजू उर्फ तेजन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।