व्यंग्य कवियों ने सुनाई रचनाएं, लोगों के ठहाके लगे
Bahraich News - फखरपुर के ब्लाक मुख्यालय में मंगलवार को कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कवियों ने व्यंग्य, हास्य और देशभक्ति की कविताएं प्रस्तुत कीं। खंड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने कवियों का स्वागत किया। कार्यक्रम...

फखरपुर, संवाददाता। मंगलवार को फखरपुर के ब्लाक मुख्यालय परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों ने व्यंग्य ,हास्य,देशभक्ति की प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम मे खंड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने मौजूद कवियों को माल्याअर्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कानपुर की अंकिता शुक्ला ने मां वंदना की स्तुति पढ़कर शुरुआत की। उन्होंने पढ़ा जब से देखा है तुम्हें तब से लगता न मन, दो तुम्हारे नयन दो हमारे नयन, शिवेश राजा ने पढा नौजवान पीढ़ी का जिस दिन खून ज्वार बन खोलेगा, तू क्या तेरा अब्बा भी वंदे मातरम् बोलेगा। श्यामजी त्रिपाठी, मगन विहारी, दिनेश निषाद,भीम सिंह,दिनेश तिवारी,महेश जयसवाल,अभिषेक शुक्ल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।