बहराइच-पंचायत भवन में नहीं बैठते पंचायत सहायक, लोग परेशान
Bahraich News - तेजवापुर में सरकार ने पंचायत भवन बनवाने के लिए लाखों रुपये खर्च किए, ताकि ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएं मिल सकें। लेकिन पंचायत सहायक की लापरवाही के कारण लोग प्रमाणपत्रों के लिए परेशान हैं। ग्रामीणों ने...

तेजवापुर, संवाददाता। गांव के लोगों को बगैर किसी भाग-दौड़ के गांव में ही एक छत के नीचे जरूरी सुविधाएं मिल सकें इस उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत में लाखों रुपये खर्च करके सरकार ने पंचायत भवन का निर्माण कराया। पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से पंचायत सहायक प्रतिदिन पंचायत भवन में बैठना मुनासिब नहीं समझ रहें। इसलिए ग्रामीणों को आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र और खतौनी की सुविधाएं नहीं मिल रही है। ग्रामीण बृजेन्द्र शुक्ला,अभय सिंह,तीरथ,बाऊर,मायाराम पाल, उमेश द्विवेदी ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार शाम चार बजे चेतरा पंचायत भवन पर कुछ कार्य के लिए गये थे।
तो पंचायत भवन बंद मिला। मंगलवार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर गये तब भी पंचायत भवन पर ताला लटकता मिला और मौके से पंचायत सहायक नदारद मिले। उन्होंने बताया कि चेतरा पंचायत भवन में तैनात पंचायत सहायक बैठना मुनासिब नहीं समझ रहें हैं। जिससे लोगों को ब्लाक का चक्कर काटना पड़ रहा है। पंचायत भवन का खुलने का समय सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एडीओ पंचायत रामकुमार से की। तेजवापुर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत सहायक का पंचायत भवन के साथ-साथ फील्ड वर्क भी कार्य रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।