Massive Seizure of 10 Quintals of Banned Thai Catfish in Bahraich 10 कुंतल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsMassive Seizure of 10 Quintals of Banned Thai Catfish in Bahraich

10 कुंतल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद

Bahraich News - बहराइच में मत्स्य विभाग की टीम ने जरवल में 10 कुंतल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद की है। यह कार्रवाई लोगों की शिकायतों के आधार पर की गई। सहायक निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार के अनुसार, मछली को नष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 25 May 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
10 कुंतल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद

बहराइच, संवाददाता। मत्स्य विभाग की टीम की सघन जांच में जरवल में 10 कुंतल थाई मांगुर मछली बरामद की गई है। यह मछली बिक्री के लिए प्रतिबंधित है। मत्स्य विभाग ने यह कार्रवाई लोगों की शिकायतों को लेकर की है। सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली के व्यापार को रोकने व विभिन्न माध्यमों से मिल रही शिकायतों के चलते अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में मत्स्य विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों का गठन किया गया है। इसी क्रम में शनिवार को जरवल रोड के पास चेकिंग अभियान चल रहा था।

इस दौरान शक होने पर एक पिकप बाहन को रोकर उसकी तलाशी ली गई। वाहन के पिछले हिस्से में डेढ़ लाख रुपए मूल्य की 10 कुंतल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली भरी हुई थी। छापेमारी के दौरान बरामद की गई प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली को गड्ढा खुदवाकर उसमें डाला गया, इसके साथ ही उसमें नमक डाल दिया गया ताकि मछली जल्दी नष्ट हो जाए। कार्रवाई की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी कराई गई है। पूछताछ के दौरान पिकप चालक द्वारा बताया गया कि उसने यह मछली लखनऊ से नानपारा ले जाने के लिए लोड की था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।