Police Investigation in Bahraich Case Filed Against Monks and Villagers for Blocking Roads मोतीपुर थाने में तैनात दरोगा ने लिखाई रिपोर्ट, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsPolice Investigation in Bahraich Case Filed Against Monks and Villagers for Blocking Roads

मोतीपुर थाने में तैनात दरोगा ने लिखाई रिपोर्ट

Bahraich News - बहराइच में मोतीपुर थाने के दरोगा सुनील कुमार सिंह ने बाबा मोहन दास गिरी मंदिर के तीन साधुओं और सौ अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने रास्ता जाम किया और प्रशासन के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 13 April 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
मोतीपुर थाने में तैनात दरोगा ने लिखाई रिपोर्ट

पुलिस कर रही जांच पड़ताल, ग्रामीणों में हड़कम्प बहराइच। मोतीपुर थाने में तैनात दरोगा सुनील कुमार सिंह ने बाबा मोहन दास गिरी मंदिर के तीन साधुओं व सौ अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि वह अपनी टीम के मुख्य सिपाही स्वामीनाथ खरवार, सिपाही गणेश पांडेय, गौरव गौड़, विकास गौड़, अजय चौधरी के साथ 11 अप्रैल को गश्त पर निकले थे। इसी दौरान पता चला कि बाबा मोहन गिरी मंदिर के लखीमपुर हाईवे व नानपारा हाईवे मार्केट पर तीन साधु व लगभग एक सौ ग्रामीण रास्ता जाम किए है। प्रशासन के विरूद्ध गाली गलौज, निकलने वालो को रोकना, जान से मारने की धमकी दे दौड़ाना, आधा घंटे तक रास्ता जाम रखना , समझाने पर रास्ता खाली करने का आरोप लगा दी गई तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। उधर दूसरे की भूमि को मंदिर भूमि में मिलाने के आरोप में इसी थाने में दूसरा केस दर्ज किया गया है। मिहीपुरवा वार्ड नम्बर नौ निवासी अनूप कुमार मोदी पुत्र विनोद कुमार का आरोप है कि गायघाट में मोहनदास गिरी मंदिर पुजारी कामता पुरी ने मंदिर के आगे पड़ी उनकी भूमि पर कब्जा कर मंदिर में मिलाने के प्रयास में पिलर बनाने को गढ्ढा खुदवा रहे थे। जानकारी पर वह 11 अप्रैल को शाम सात बजे पहुंचे। तो काम रूकवाने के प्रयास पर कामता पुरी व तीन अन्य ने जान से मारने की धमकी दे दौड़ा लिया। थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि एफआईआर दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।