Police Superintendent Inspects Rupaidaha Station Addresses Issues of Smuggling and Substance Abuse एसपी ने किया थाने का निरीक्षण, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsPolice Superintendent Inspects Rupaidaha Station Addresses Issues of Smuggling and Substance Abuse

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण

Bahraich News - रुपईडीहा में पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने असलहों और माल खाने का रख रखाव देखा, तथा चौकीदारों की समस्याओं को सुना। मादक पदार्थों और पशु तस्करी पर चर्चा हुई। शिव पूजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 22 April 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
एसपी ने किया थाने का निरीक्षण

रुपईडीहा, सवाददाता। मंगलवार की दोपहर 2 बजे पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने असलहों का रख रखाव देखा। माल खाने का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में प्रपत्रों का रख रखाव व पुलिस रिपोटिंग का बारीकी से अध्ययन कर कार्यालय के लोगों से पूछताछ की। चौकीदारों को साइकिल बांटी। थाना परिसर में स्थित मेस का भी निरीक्षण किया। थाना परिसर में रह रहे आरक्षियों के आवास को भी देखा। थाने के चौकीदारों को बुलाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी व उनकी कठिनाईयों से भी अवगत हुए। उन्होंने कहा सीमा क्षेत्र पर पशु तस्करी, मादक पदार्थों व डेमोग्राफी पर भी चर्चा की। मां राजेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर शिव पूजन सिंह ने मादक पदार्थों के क्रय विक्रय पर चिंता व्यक्त की। इस पर एसपी ने कहा कि इसके लिए सामाजिक चेतना आवश्यक है। चिकित्सा प्रकोष्ठ रुपईडीहा मंडल के अध्यक्ष डॉ सनत कुमार शर्मा ने सीमावर्ती समस्याओं को रखा। इस अवसर पर बाबागंज जमुनहा के प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अनवर व ललित त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।