Rescue Operation for Child Laborers in Bahraich 7 Minors Freed सात बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsRescue Operation for Child Laborers in Bahraich 7 Minors Freed

सात बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया

Bahraich News - बहराइच में मंगलवार को बाल श्रम रेस्क्यू अभियान चलाया गया। पुलिसकर्मियों और श्रम विभाग के अधिकारियों ने मिलकर 7 नाबालिग बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। श्रम विभाग ने विधिक कार्यवाही की और आम जनता को 18...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 29 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
सात बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया

बहराइच, संवाददाता। मंगलवार को जिले में बालश्रम रेस्क्यू अभियान चलाया गया। थाने के पुलिसकर्मी और श्रम विभाग के अधिकारियों ने यह अभियान संयुक्त तौर पर चलाकर सात बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया। ककरी मोड़ नानपारा से 07 नाबालिग बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया है श्रम विभाग की टीम ने विधिक कार्यवाही की है। आम जनमानस को इस संबंध में जागरूक किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए। दंडनीय अपराध है तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 108,112,1076,181 आदि के संबंध में जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।