किसी काम के नहीं जिले के अमृत सरोवर,करोड़ों खर्च
Bahraich News - बहराइच में अमृत सरोवर योजना के तहत लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद कई सरोवर सूखे पड़े हैं। बच्चों ने इन जगहों पर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है, जबकि जल संरक्षण और हरियाली की कमी है। स्थानीय अधिकारियों...

बहराइच,संवाददाता। गांव के अमृत सरोवरों को पुर्नजीवन मिले। उनकी पहचान बरकरार रहे। इस उद्देश्य से तीन साल पहले अमृत सरोवर योजना की शुरुआत हुई थी। इसमें तालाबों को कब्जा मुक्त कराने, उनके चारों ओर पथवे बनाकर बारिश के पानी के संरक्षण समेत कई काम किए गए। इन पर करोड़ों रुपये का बजट भी खर्च किया, लेकिन इन सरोवरों पर उपेक्षा की ऐसी धूल पड़ी है कि अमृत जल की जगह धूल उड़ रही है तो गांव के बच्चे क्रिकेट खेल कर लुत्फ उठा रहे हैं। किसी काम के अमृत सरोवर नहीं रह गए। ऐसे में बड़ा सवाल है कि पानी की बूंद-बूंद को खुद लाखों के अमृत सरोवर तरस रहे हैं तो जीव-जंतुओं की प्रचंड गर्मी में प्यास कैसे बुझाएंगे। जिले में अमृत सरोवरों की वर्तमान स्थिति को अवगत कराती हिंदुस्तान की पड़ताल:
--------------------
लाखों खर्च के बाद भी सूखे पड़े अमृत सरोवर
तेजवापुर। ब्लॉक के 73 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 22 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बना हुआ है। लाखों रुपये खर्च करने बाद भी ब्लॉक क्षेत्र में बने अधिकांश अमृत सरोवर सूखे पड़े हैं। पानी के साथ ही इनमें से हरियाली भी गायब है। कुछ गांवों में अभी तक पूरा काम भी नहीं हुआ है। तेजवापुर में दो, बेहट भया में एक,उदवापुर, मिर्ज़ापुर,चेतरा, नहकटिया,रामगढी पट्टी,गनियापुर,डोकरी समेत 22 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बने हैं। बीडीओ का कहना है कि राजेंद्र कुमार ने बताया कि सूखे पड़े अमृत सरोवर में जल्द ही पानी भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। समस्त सचिवों को पानी भराने के लिए लेटर जारी कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।