शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव का आयोजन
Bahraich News - तेजवापुर के खैरा बाजार उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश शुक्ला और अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम...

तेजवापुर। विकास खंड तेजवापुर के खैरा बाजार उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश शुक्ला व विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद पाठक, जिला महामंत्री विजय उपाध्याय, शिक्षक सुनील मिश्र व जीआईसी प्रभारी प्राचार्य अंबरीश शुक्ला रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा आठ के उत्तीर्ण बच्चों को प्रमाण पत्र देकर विदाई दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। ज्योति शंकर मिश्र, विनय, अरुण कुमार मौर्य, नीरज श्रीवास्तव, कौशल कुमार शुक्ला, लालबाबू सिंह, सैय्यद जावेद हैदर, प्रांशी श्रीवास्तव, सुमन तिवारी, जगदीश प्रसाद, अनिल उपाध्याय, नरेंद्र गुप्ता आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।