प्रधान प्रत्याशी के निधन पर निरस्त हुआ पुरैना का चुनाव
Bahraich News - प्रधान प्रत्याशी के निधन पर निरस्त हुआ पुरैना का चुनाव, हिन्दुस्तान संवाद ब्लॉक क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने पुरैना गांव के प्रधान पद प्रत्याशी...

फोटो फाइल नंबर 21 बीएएचपीआईसी - 12
कैप्शन - मृत प्रधान पद प्रत्याशी विपिन मिश्र की पत्नी को सांत्वना देने उमड़ी भीड़
विशेश्वरगंज। हिन्दुस्तान संवाद
ब्लॉक क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने पुरैना गांव के प्रधान पद प्रत्याशी के निधन पर गांव का चुनाव निरस्त कर दिया है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन निरस्त करने के साथ ही निर्वाचन की सभी प्रक्रियाओं के दोबारा शुरू करने का आदेश दिया गया है। विशेश्वरगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत पुरैना के प्रधान प्रत्याशी विपिन मिश्र पुत्र देवेश कुमार मिश्र का मंगलवार को जिला अस्पताल में निधन हो गया था। निधन से पूर्व उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। जिसके बाद निर्वाचन नियमों का पालन करते हुए निर्वाचन अधिकारी ने पुरैना गांव का निर्वाचन निरस्त कर दिया है। साथ ही उन्होंने सभी निर्वाचन प्रक्रियाओं को नए सिरे से संपन्न करवाने का निर्देश दिया है। नए सिरे से होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया में जिन उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए थे, उन्हें दोबारा दाखिल नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही जिन लोगों ने मतदान रद्द होने से पूर्व अपना नाम वापस ले लिया था। वह अब नई प्रक्रिया में नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाएंगे।
सात्वना देने को उमड़ा जन सैलाब
विशेश्वरगंज। मृतक प्रधान पद प्रत्याशी विपिन मिश्र की पत्नी सरिता बेबी मिश्र व उनका परिवार अपने पुराने घर पुरैना बाजार पहुंचे तो सभी की आंखें नम हो गई। क्षेत्र की जनता ने उन्हें घेर लिया और सांत्वना देकर दुख सहने की ईश्वर से प्रार्थना की। अचानक घाटी इस घटना से सभी आश्चर्यचकित थे। सांत्वना देने पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों से मृतक की पत्नी को प्रधान प्रत्याशी बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा की वह मृतक को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। और वह श्रद्धांजलि के रूप में परिवार के सदस्य को प्रधान के पद से सम्मानित करना चाहते हैं।
शोक में बंद रही दुकानें
विशेश्वरगंज। विपिन मिश्र व उनके व्यापारी भाई के एक ही दिन निधन होने से बाजारों में शोक की लहर दौड़ गई। व्यापारियों ने विशेश्वरगंज बाजार व पुरैना बाजार पूरी तरीके से बंद रखा। दुकानदारों ने दुकान बंद कर शोक जाहिर किया और मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।