बैंक मित्रों ने सांसद को सौंपा 11 सूत्री मांगपत्र
Balia News - नगरा के सीएसपी संचालकों ने अपनी 11 सूत्री समस्याओं के समाधान के लिए बलिया सांसद सनातन पांडेय से मिलकर मांग पत्र सौंपा। सांसद ने उनकी समस्याओं को सदन में उठाने का आश्वासन दिया। मुख्य मांगों में स्थायी...

नगरा। सीएसपी(बैंक मित्र) संचालकों ने रविवार को अपनी 11 सूत्री समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र पर बलिया सांसद सनातन पांडेय से उनके आवास पर मिलकर सौंपा। सांसद ने उनकी समस्या सदन में उठाने का आश्वासन दिया गया। मांग पत्र में प्रमुख रूप से वर्ष 2010 में तैनाती के बाद प्रतिमाह पांच हजार रूपये देने का वादा किया गया था परंतु अब तक एक रूपया भी नहीं मिलने, सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के नाम पर आइडी बंद करने की धमकी देने, बैंकिंग उत्पादों बीक्री व प्रोसेसिंग सुविधा, आधार लिंक व मोबाईल लिंक तथा केवाईसी करने, पोर्टल पर अपडेटिंग, साप्ताहिक अवकाश, बैंक मित्रों को दस लाख का बीमा, पारिश्रमिक देने, बकाए मानदेय का एकमुश्त भुगतान की मांग आदि शामिल है। इस मौके पर श्वेतांशु, लक्ष्मीनारायण सिंह, संजय यादव, चंद्रकली देवी, तालिब, अमित गुप्त, श्यामबहादुर आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।