Environmental Protection Local Initiative for Tree Planting in Ballia आषाढ़ पूर्णिमा से रक्षाबंधन तक होगा ‘हरियाली माह, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsEnvironmental Protection Local Initiative for Tree Planting in Ballia

आषाढ़ पूर्णिमा से रक्षाबंधन तक होगा ‘हरियाली माह

Balia News - बलिया में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें वृक्षों के महत्व पर चर्चा की गई। लोक भारती ने हरियाली माह की शुरुआत की है, जिसमें हरीशंकरी माला अभियान चलाया जाएगा। समाज से आह्वान किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 8 May 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
आषाढ़ पूर्णिमा से रक्षाबंधन तक होगा ‘हरियाली माह

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन ही नहीं बल्कि संपूर्ण जीव जगत के सुचारू कार्य संचालन के लिए आवश्यक है। इसमें अहम भूमिका वृक्षों की है। इन्हें संरक्षित व विकसित करने लिए पूरी मानव जाति को जागृत होना होगा। यह बातें गुरुवार को नगर स्थित एक लाज में लोक भारती की ओर से हरियाली अभियान के तहत आयोजित प्रबुद्ध नागरिक बैठक में समन्वयक गोपाल उपाध्याय ने कहीं। कहा कि ऐसे तो यूएनओ पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाता है लेकिन वह समय पौधरोपण के लिए कहीं से उपयुक्त नहीं है। ऐसे में लोक भारती ने सावन माह की आषाढ़ पूर्णिमा से रक्षाबंधन तक एक महीना हरियाली माह के रूप में संरक्षित किया है।

इसमें मूल रूप से हरीशंकरी माला अभियान चलाया जाएगा, जो उप्र के चार चौरासी कोसी परिक्रमा पथ पर स्थापित किया जाएगा। श्रीकृष्ण चौधरी ने कहा कि लोक भारती इस हरियाली माह में समाज से आह्वान करेगा कि वो वनावरण व हरीतिमा के विस्तार के लिए हरीशंकरी का पौधा जरूर लगाएं और उसे संरक्षित भी करें। परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने अभियान को हरसंभव सफल बनाने का आश्वासन दिया। गायत्री शक्तिपीठ के बिजेंद्र नाथ चौबे ने कहा कि वृक्षायुर्वेद के अनुसार ब्रह्मा, विष्णु, महेश के प्रतिनिधि के तौर पर मान्य तीन पौधे पीपल, पाकड़ व बरगद को लगाने के जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। संचालन सुरजीत सिंह परमार ने किया। कार्यक्रम में रंगनाथ मिश्र, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, अनुज सरावगी, प्रदीप वर्मा, संध्या पांडेय, प्रीति पांडेय, संतोष सिंह, पिंटू सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।