Five more dead including one youth from Korana कोराना से एक युवकों समेत और पांच की मौत, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsFive more dead including one youth from Korana

कोराना से एक युवकों समेत और पांच की मौत

Balia News - बलिया। जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थमता नहीं दिख रहा है। स्वास्थ्य

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 7 May 2021 03:04 AM
share Share
Follow Us on
कोराना से एक युवकों समेत और पांच की मौत

बलिया। जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थमता नहीं दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन में इस महामारी से एक युवक समेत पांच और लोगों के मरने की पुष्टि की गयी है। इस प्रकार जिले में अबतक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 184 हो गयी है। इसके साथ ही सीएचसी पंदह के चिकित्साधिकारी की पत्नी की मौत भी कोरोना से हो गयी। हालांकि अभी इसका जिक्र विभागीय बुलेटिन में नहीं किया गया है। इसके अलावा गुरुवार की बुलेटिन में 267 नए मरीज सामने आए हैं। ऐसे में जिले में एक्टिव केस की संख्या 3012 हो गयी है। हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आयी है। बुधवार को जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3168 थी। गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना से उभांव थाना क्षेत्र के 32 वर्षीय युवक तथा बेलहरी क्षेत्र की 39 वर्षीय महिला के अलावा चितबड़ागांव, दुबहड़ व गड़वार क्षेत्र में एक-एक वृद्ध की मौत कोरोना से हुई है। गुरुवार को 267 नए मरीज मिलने के बाद जिले में अबतक पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार 318 हो गयी है। फिलहाल 3012 एक्टिव केस हैं। इनमें 2554 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 44 एल-टू बसंतपुर व 16 मरीज एल-1 फेफना में भर्ती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।