Complaint Against School for Illegal Fees and Tablet Distribution to Students आरटीई के तहत पढ़ रही छात्रा, संचालक मांग रहे रुपये, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsComplaint Against School for Illegal Fees and Tablet Distribution to Students

आरटीई के तहत पढ़ रही छात्रा, संचालक मांग रहे रुपये

Mainpuri News - मैनपुरी में संजीव कुमार ने डीएम को शिकायत की कि उसकी बेटी गार्गी को पं. दीनदयाल पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के लिए हर साल 3500 रुपये देने के लिए मजबूर किया जाता है। रुपये न देने पर उसकी बेटी को परेशान किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 3 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
आरटीई के तहत पढ़ रही छात्रा, संचालक मांग रहे रुपये

मैनपुरी। दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम जवापुर निवासी संजीव कुमार पुत्र भारत सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र दिया और आरोप लगाया कि उसकी पुत्री गार्गी कक्षा 3 में आरटीई के तहत पं. दीनदयाल पब्लिक स्कूल आगरा रोड में पढ़ती है। पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठाती है। लेकिन स्कूल संचालक उससे हर साल 3500 रुपये ले लेते हैं। रुपये न देने पर उसकी पुत्री को परेशान किया जाता है। संचालक ने 4140 रुपये की किताबें दी। अन्य बच्चों के साथ भी वसूली की जा रही है। बैंक डिटेल मांगकर बच्चों को परेशान किया जाता है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग पीड़ित ने की है।

पीआरडी आईटीआई में छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट ¸मैनपुरी। सरकार द्वारा छात्रों के हित में चलाई जा रही बेहद महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण योजना के तहत शुक्रवार को पीआरडी आईटीआई मानिकपुर आलीपुर खेड़ा में आईटीआई प्रशिक्षित छात्रों को टेबलेट वितरण किए गए। इस मौके पर पीआरडी ग्रुप के चेयरमैन रवीन्द्र देव त्रिपाठी ने कहा कि सरकार ने बेहतर शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने का काम किया है। छात्र इस योजना से लाभान्वित होकर ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की कि केवल इस टैबलेट के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करें ताकि आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में वह बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस मौके पर प्रबंधक भुवनेश त्रिपाठी, प्रवक्ता नारायण मिश्र, वीरेश कुमार, नीरज शाक्य, रवि राजपूत, आसिफ अली खान ने सरकार की इस योजना की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।