Heavy Rain and Storm Bring Relief but Cause Trouble for School Children in Rampur रेलवे फाटक के पास कीचड़ से गुजरने को मजबूर स्कूली बच्चे , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsHeavy Rain and Storm Bring Relief but Cause Trouble for School Children in Rampur

रेलवे फाटक के पास कीचड़ से गुजरने को मजबूर स्कूली बच्चे

Saharanpur News - रामपुर मनिहारान में सुबह आंधी और बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया, लेकिन रेलवे फाटक के पास जलभराव से स्कूली बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोग पहले भी प्रशासन को गड्ढों की समस्या के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 3 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे फाटक के पास कीचड़ से गुजरने को मजबूर स्कूली बच्चे

रामपुर मनिहारान सुबह आई आंधी के साथ बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं बारिश के चलते रेलवे फाटक के पास गड्ढों में अधिक जलभराव होने के कारण स्कूली बच्चों के साथ आम लोगों को बड़ी परेशानियों से जूझना पड़ा। शुक्रवार की सुबह अचानक आकाश में काली घटा छा गई और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। तो लोगों ने गर्मी से कुछ राहत महसूस की। लेकिन दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर रेलवे फाटक के निकट जलभराव से कीचड़ होने से स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सामाजिक संगठन सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग कई बार एसडीएम को ज्ञापन दे चुके हैं।

कि रेलवे फाटक के पास सर्विस रोड के गड्ढों को भरवाया जाए। जिस कारण बारिश के दिनों में ग्रामीणों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।