खाद्य विभाग की टीम ने पकड़ा 80 किलो पनीर
Balia News - बलिया में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कटहल नाला के किनारे एक पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की। टीम ने 80 किलो पनीर और दो बोरी स्किम्ड मिल्क पावडर बरामद किया। पनीर को नष्ट कर दिया...

बलिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार को बहेरी में कटहल नाला के किनारे संचालित एक पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी किया। टीम ने वहां से करीब 80 किलो पनीर तथा दो बोरी स्किम्ड मिल्क पावडर बरामद किया। टीम के सदस्यों ने नमूना लेने के बाद पनीर को नष्ट करा दिया। बरामद सामानों की कीमत करीब 20 हजार रुपये बतायी जा रही है। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोविंद यादव, अमित राना आदि थे। बताया जाता है कि कुछ माह पहले भी खाद्य विभाग की टीम ने उस इलाके में कार्रवाई की थी। हालांकि इसके बाद भी यह कारोबार बंद नही हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।