ट्रायल के लिए चयन से उत्साह
Balia News - बिल्थरारोड के टगुनिया गांव की प्रिया, जो कक्षा 10वीं की छात्रा है, को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अंडर-17 बालिका टीम के चयन ट्रायल के लिए चुना गया है। वह उत्तर प्रदेश की टीम के लिए तीन बार राष्ट्रीय...

बिल्थरारोड। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अंडर-17 बालिका इंडिया टीम में सेलेक्शन के चयन ट्रायल में क्षेत्र के टगुनिया गांव निवासिनी प्रिया पुत्री राजेश राजभर को चयनित किया गया है। प्रिया राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनडीह में कक्षा 10वीं की छात्रा है तथा उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से तीन बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। प्रिया के प्रशिक्षक रामप्रकाश यादव ने बताया कि अंडर-17 बालिका इंडिया टीम का चयन ट्रायल कर्नाटक के बेंगलुरु में होगा। प्रशिक्षक ने बताया कि ट्रायल को लेकर प्रिया उत्साहित है और वह निश्चित रूप से अपने श्रेष्ठ खेल कौशल का प्रदर्शन करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।