मदरसा के बच्चों ने निकाली स्कूल चलो रैली
Balia News - सिकन्दरपुर के मदरसा दारूल ओलूम सरकारे आसी के बच्चों ने रविवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ प्रबन्धक शेख अलीमुद्दीन द्वारा किया गया। रैली नगर के विभिन्न क्षेत्रों से...

सिकन्दरपुर। मदरसा दारूल ओलूम सरकारे आसी के बच्चों ने रविवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली को प्रबन्धक शेख अलीमुद्दीन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मदरसा परिसर से शुरू हुई रैली नगर के डोमनपुरा, चांदनी चौक, हास्पीटल रोड, पाटी गली, गन्धी मुहल्ला, भिखपुरा एवं बडढा मैदान से होते हुए पुनः मदरसा पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में शामिल बच्चे नारों के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे थे। इस मौके पर प्रधानाचार्य मु. रहमतुल्लाह फिरोज अख्तर, मु. हामिद, मु. खुर्शीद, एहसान अहमद, नसीम अहमद, मु. शोएब, शाहिद अली, मु. दानिश, मु. मोहासिन, वासिल अली, इमाम अख्तर, खुर्शीद अहमद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।