कोलकाता जाने के लिए निकले युवक की ट्रेन से कटकर मौत
Balia News - सहतवार रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक की पहचान रोहित पासवान के रूप में हुई, जो कोलकाता जा रहा था। घटना की जानकारी महिला यात्रियों ने दी और पुलिस ने...

सहतवार, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे स्टेशन के होम सिगनल के पास बुधवार की सुबह ट्रेन से कटकर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। रेलवे स्टेशन पर जा रही महिलाओं ने देखा तो सूचना सहतवार स्टेशन पर दी। मौके पर पुलिस के साथ ही ग्रामीण पहुंचे। मृत युवक की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की गयी तो उसकी शिनाख्त हो सकी। बताया जाता है कि बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के सुहवल गांव निवासी रोहित पासवान कोलकाता जाने के लिए घर से निकला था। किन परिस्थितियों में यह हादसा हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।