Uttar Pradesh Energy Minister AK Sharma Addresses Municipal Issues and Power House Demand बिल्थरारोड में तीन नया नाला बनाने को मंत्री को ज्ञापन, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsUttar Pradesh Energy Minister AK Sharma Addresses Municipal Issues and Power House Demand

बिल्थरारोड में तीन नया नाला बनाने को मंत्री को ज्ञापन

Balia News - बेल्थरारोड में नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का स्वागत किया गया। मंत्री को जल जमाव की समस्या और सड़क-नाली निर्माण की मांगों से अवगत कराया गया। मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैरिया विस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 14 April 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
बिल्थरारोड में तीन नया नाला बनाने को मंत्री को ज्ञापन

बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। निकाय चुनाव के बाद पहली बार बेल्थरारोड पहुंचे प्रदेश के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का रविवार की देर रात पूर्व मंत्री छट्ठू राम, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, नपं चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त ने स्वागत किया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने मंत्री को नगर में जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन नया नाला निर्माण के लिए ज्ञापन दिया। नगर में स्थित सरकारी पोखरों के सुंदरीकरण और विभिन्न वार्डों में सड़क व नाली निर्माण की भी मांग की। मंत्री ने प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिया। इस दौरान सभासदों ने यात्रा भत्ता में बढ़ोतरी की मांग की। इसपर मंत्री ने उचित कार्रवाई को कहा। मौके पर राममनोहर गांधी, परवेज हमजा, रमेश मद्धेशिया, दिनेश्वर सिंह, राजेश वर्मा, मनोज प्यारे, अरुण तिवारी, दिलीप सिंह राजपूत, विनोद जायसवाल आदि मौजूद रहे।

हिसं बैरिया के अनुसार, बैरिया विस क्षेत्र के लालगंज बाजार व गोपालनगर दीयर क्षेत्र में नए पावर हाउस की स्थापना तथा विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (खंड-4) बैरिया का कार्यालय जिला मुख्यालय से स्थानांतरित कर बैरिया टाउन एरिया में स्थापित करने की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मिला। भाजपा नेता परमेश्वर गिरि के नेतृत्व में जितेंद्र राय, तेज नारायण मिश्र, अवधेश ठाकुर व प्रमोद तिवारी ने मिलकर बताया कि बिजली की बढ़ती मांग व वितरण संबंधी समस्याओं को देखते हुए नए पावर हाउस की स्थापना जरूरी है। उर्जा मंत्री ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।