Vandalism at Kali Mata Temple in Bahadurpur Local Outrage and Police Investigation अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त की मां काली मंदिर की पिंडी, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsVandalism at Kali Mata Temple in Bahadurpur Local Outrage and Police Investigation

अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त की मां काली मंदिर की पिंडी

Balia News - फेफना के बहादुरपुर स्थित काली माता मंदिर में गुरुवार रात को अराजक तत्वों ने पिंडी को तोड़ दिया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और वे मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मामले की जानकारी ली और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 17 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त की मां काली मंदिर की पिंडी

फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में स्थित कालीमाता मंदिर में स्थापित पिंडी को गुरुवार की रात अराजकत्वों ने खंडित कर दिया। जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। आक्रोशित लोग मंदिर परिसर में जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। क्षेत्र के बहादुरपुर व पक्काकोट गांव के बीच काली माता का मंदिर स्थित है। आसपास के ग्रामीण यहां पूजा करने आते हैं। शुक्रवार की सुबह कुछ लोग पूजा के लिए पहुंचे तो मंदिर में स्थापित पिंडी टूटी हुई थी। लोगों ने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी।

बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। लोगों में इसे लेकर आक्रोश दिखा। गांव के अजय कुमार सिंह उर्फ सुनील सिंह, मन्नू तिवारी ने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।